उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद अब मामला बिगड़ता जा रहा है। किसानों की एफआईआर के बाद भी अभी तक केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही अभी तक उससे किसी तरह की कोई पूछताछ की गई है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में आशीष मिश्रा समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था। जिसमे से 2 लोगों की मौत हिंसा के दौरान ही हो गई और 2 लोगों को यूपी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए आशीष मिश्रा को भी नोटिस जारी किया था। लेकिन आशीष मिश्रा यूपी पुलिस क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश नहीं हुए।
अब खबर है कि आशीष मिश्रा ने खुद को यूपी पुलिस के सामने पेश कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार 9 अक्टूबर को आशीष ने खुद को यूपी पुलिस क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश किया। इस दौरान पुलिस ने मिश्रा को पिछले दरवाजे से एंट्री कराई। बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को मिश्रा को दूसरा समन भेजा था। जिसके बाद उन्होंने खुद को पेश किया। बताते चलें कि आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए किसान लगातार आवाज उठा रहे हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार पर गुस्सा जाहिर किया।
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी भी कार्रवाई से इंकार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “सरकार किसी पर भी महज आरोपों के आधार पर कार्रवाई नहीं करेगी। ठोस सबूतों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।” वहीं दूसरी ओर आशीष मिश्रा के वकील अवधेश कुमार का कहना है कि “उनके मुवक्किल आज पुलिस के सामने पेश हुए। हम नोटिस का सम्मान करेंगे और जांच में हरसंभव सहयोग करेंगे।”