जानें शाहरुख खान ने क्यों कहा: अभी घुटने टेकने की नौबत नहीं आई

0
69
Shahrukh Khan

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म जवान के प्रमोशन में बिज़ी चल रहे हैं. इस फिल्म का प्रिव्यू रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे शाहरुख के फैंस ने खूब पसंद किया. हर तरफ फिल्म जवान की चर्चा के बीच शाहरुख खान खुद गुरुवार को अपने फैंस से बाते करने आ गए. किंग खान ने आस्कएसआरके सेशन चलाया, जिसमें कई सवालों के जवाब दिए.

ये बात सभी जानते हैं कि शाहरुख खान हाज़िर जवाब हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर जबरदस्त है. इसका सबूत शाहरुख अक्सर देते भी रहते हैं. आज निहाल उस्मान नाम के एक यूज़र ने शाहरुख खान से सवाल किया, आपका घुटना कैसा है सर. इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, “हमेशा दर्द होता है मगर टेकने की नौबत से बहुत दूर हैं.

शाहरुख खान पठान की कामयाबी के बाद जवान फिल्म के साथ वापस बड़े परदे पर दस्तक देने वाले हैं. इस फिल्म की पहली झलक के आने के बाद से ही दर्शकों में इसको लेकर उत्सुकता थी. हाल ही में इसकी प्रिव्यू आया, जिसके बाद फिल्म के लिए फैंस की बेचौनी और भी बढ़ गई. प्रिव्यू में ज़ोरदार एक्शन दिखा है. इसके अलावा शाहरुख इसमें बाल्ड लुक में भी दिखे.