जानिए कब होगी रिलीज जॉन अब्राहम और डायना पेंटी की फिल्म परमाणु – द स्टोरी ऑफ पोखरण

0
410

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परमाणु’ – द स्टोरी ऑफ़ पोखरण का पहला पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। राजस्थान के पोखरण में 1998 में हुए परमाणु परीक्षण पर आधारित इस फिल्म में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बोमन ईरानी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। गौरतलब है कि पोखरण में हुए परमाणु टेस्ट के बाद भारत यूनाइटेड स्टेट, सोवियत गणराज्य, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन के बाद दुनिया का छठवां ऐसा देश बन गया था जिसने परमाणु बम का सफल परीक्षण किया था।
फिल्म के जारी पोस्टर में जॉन अब्राहम दौड़ते नजर आ रहे हैं जबकि बैकग्राउंड में कई सारे आर्मी कैंप, सेना की गाड़ियां, ढेरों सैनिक नजर आ रहे हैं अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल 8 दिसंबर को रिलीज होगी। इसी तारीख को फुकरे रिटर्न्स भी रिलीज हो रही है इसके अलावा 1 दिसंबर को अमिताभ बच्चन स्टारर 101 नॉट आउट भी रिलीज हो रही है ऐसे में जॉन अब्राहम की फिल्म को कड़ी टक्कर झेलनी पड़ सकती है।