दिल्ली : केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को नए विभागों की ज़िम्मेदारी देने के सीएम केजरीवाल के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने मंज़ूरी दे दी है.
कल CM केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के 18 विभागों में से 8 विभाग कैलाश गहलोत को और 10 विभाग राजकुमार आनंद को देने का फ़ैसला किया था और इसकी फाइल LG को भेजी थी.