रामनवमी और रमजान के शुभ अवसर पर कई राज्यों में हिंसा देखने को मिली। दोनों धर्म के लोग आपस में झगड़ते हुए नजर आए। लोगों की इस हरकत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में उनका कहना है कि बाकी कई राज्यों में कुछ भी हुआ हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के एक भी जिले से इस तरह की कोई खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने इस बयान का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। उन्होंने इस बयान के चलते राज्य में शांति कायम रखने की कोशिश की है।
इस बयान में उन्होंने कहा है कि “यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है। 800 स्थानों पर रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर जुलूस निकाले गए। साथ-साथ इस समय रमजान का महीना भी चल रहा है। कहीं भी तू-तू, मैं-मैं नहीं हुई। दंगा फसाद की बात तो दूर है। ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है। यहां दंगा फसाद के लिए कोई जगह नहीं है। अराजकता, गुंडागर्दी और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है।”
गोरतलब हैं कि अब तक कई राज्यों से दोनों धर्मों के बीच विवाद की खबरें सामने आ चुकी हैं। कहीं मस्जिद तोड़ी गई हैं तो कहीं रामनवमी जुलूस पर पथराव किया गया है। इन राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। आपको बता दें कि राज्य सरकार इस हिंसा का समर्थन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। जो भी व्यक्ति हिंसा करने की कोशिश कर रहा है पुलिस उसको गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।