कार्तिक की फ़ीमेल फ़ैन्स ने किया कुछ ऐसा कि कार्तिक रह गए दं’ग..

0
197
Kartik Aaryan

कार्तिक आर्यन को पसंद करने वाले बहुत हैं, जहाँ प्यार का पंचनामा फ़िल्म के बाद से लोग उन्हें बहुत पसंद करने लगे वहीं उनकी फ़िल्म लुकाछिपी भी लोगों को लुभाने में कामयाब रही। यही नहीं इन दिनों कार्तिक अपनी को- ऐक्टर सारा अली ख़ान के साथ अपने रिश्ते के कारण भी काफ़ी चर्चा में रहते हैं। दोनों की जोड़ी को ख़ूब पसंद किया जा रहा है।

सारा और कार्तिक के फ़ैन्स की बढ़ती संख्या दोनों के लिए ख़ुशी का कारण है। फ़ैन्स अक्सर अपने फ़ेवरेट फ़िल्म स्टार को देखते ही उनके साथ तस्वीरें लेने और औटोग्राफ के लिए उमड़ पड़ते हैं। लेकिन कई बार फ़ैन्स कर जाते हैं कुछ ऐसी हरकतें कि स्टार्स है’रान रह जाते हैं। पिछले दिनों कार्तिक का एक विडीओ वायरल हो रहा है।

कार्तिक आर्यन इस विडीओ में अपनी फ़ीमेल फ़ैन्स के साथ दिख रहे हैं। स्कूल की लड़कियों ने कार्तिक को घेर लिया जहाँ कुछ उनके साथ सेल्फ़ी लेने लगीं वाहिं कुछ कार्तिक को देखते ही उनके गाल खिंचने लगीं उनके ऐसा करते ही कार्तिक अपनी हँसी नहीं रोक पाए। कार्तिक का ये विडीओ सोशल मीडिया में ख़ूब पसंद किया जा रहा है।

कार्तिक इन दिनों अपनी फ़िल्म पति पत्नी और वो 2 की शू’टिंग में व्यस्त हैं। वहीं कार्तिक और सारा की फ़िल्म “आजकल” की शू’ट पूरी हो चुकी है। इसके बाद कार्तिक दोस्ताना 2 में काम करने वाले हैं, जिसमें जान्हवी उनकी बहन का किरदार निभाएँगी।