आगरा। राज्यसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान से आक्रोशित करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर जमकर बवाल किया। बुलडोजर लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने सांसद के आवास पर जबरन घुसकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उग्र हो गई और आवास के पास खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए, कुर्सियां फेंक दीं और घर के अंदर भी तोड़फोड़ की।
बुलडोजर लेकर निकले कार्यकर्ता
करणी सेना के सदस्य बुलडोजर पर सवार होकर एत्मादपुर के कुबेरपुर से रामजीलाल सुमन के आवास की ओर निकले। जैसे ही वे आगरा-दिल्ली हाईवे पर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी बेरोकटोक आगे बढ़ते रहे। पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण उन्हें रोकने में असफलता मिली।
स्थिति को संभालने के लिए कई स्थानों पर बैरियर लगाए गए, लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को धक्का देकर आगे बढ़ने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, लेकिन तब तक करणी सेना के कार्यकर्ता आवास में घुसकर तोड़फोड़ कर चुके थे।
कई दिनों से हो रहा था विरोध
रामजीलाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद करणी सेना ने विरोध शुरू कर दिया था। बुधवार को आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सीधे सांसद के घर पर हमला बोल दिया। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और हालात को काबू में लाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। फिलहाल पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।