काबुल से भारत पहुंचा सी-17 ग्लोबमास्टर विमान, 24 अफगान सिखों समेत 168 यात्रियों को…

0
110

अफगानिस्तान में तालिबानी राज आते ही यहां रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी डरे हुए हैं. इन लोगों की मदद करने के लिए हर संभव कदम भी उठाए जा रहे हैं। इस बीच काबुल एयरपोर्ट में फंसे 168 यात्रियों को भी भारत सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सी-17 ग्लोबमास्टर विमान की मदद से आज सुबह करीब 10 बजे सभी यात्रियों को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Ghaziabad Hindon Air Base) पहुंचा दिया गया है। अब यहां इन सभी यात्रियों की कोरोना जांच होगी। जिसके बाद इन सभी को एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दे दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक इस विमान में भारतीयों के साथ साथ 24 अफगान सिख भी भारत आए हैं और इनमें दो अफगान सांसद यानी सीनेटर भी शामिल हैं। तालिबान का विरोध करने वाली सीनेटर अनारकली भी इस विमान में शामिल थीं। बताते चले कि इससे पहले भी भारत में काबुल से तीन फ्लाइट आ चुकी हैं। ये सभी फ्लाइट दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड हुईं। जानकारों के अनुसार ये सभी फ्लाइट सुबह चार बजे से 6 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और ये फ्लाइट दोहा, ताजिकिस्तान होते हुए भारत आई हैं।
images 14 1
अफगानिस्तान में पैदा हुए हालात को देखते हुए हर कोई डरा हुआ है और कोई अपनी जान बचा कर वहां से किसी भी तरह निकलना चाहता है। लेकिन तालिबान अफगानिस्तान के लोगों को देश से बाहर नहीं भेजना चाहते। जिसके लिए एयरपोर्ट पर सख्त चेकिंग की जा रही है। हाल ही में काबुल एयरपोर्ट से 150 भारतीयों के अपहरण की खबरें सामने आई थीं। लेकिन जब इसके बारे में जानकारी हासिल की गई तो ये सिर्फ एक अफवाह निकली। जिसके बाद से अब लगातार भारत सरकार लगातार वहां फंसे भारतीयों की मदद करने में जुटी हुई है।