जानिए कितने खर्च पर होगा अब कोरो’ना संक्र’मितों का इलाज

0
235

कोरो’ना वाय’रस जैसी वैश्विक महामा’री के चलते सभी देशो में संक्रम’ण की रफ्तार बढ़ती जा रही है और भारत में भी अब कोरो’ना संक्र’मित म’रीज़ों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते देश की राजधानी में तमाम प्राइवेट अस्पता’लों मे अचानक से ही एक्टिविटीज़ बढ़ गईं हैं। सूत्रों से बताया ये जा रहा है कि सभी अस्पता’लों में कोरो’ना वाय’रस के बहाने लोगों को ठगा जा रहा है जिसके चलते सभी अस्पता’ल सत’र्क हो गए हैं और देखते देखते अब ऐसा माहौल हो गया है कि सभी अस्पता’लों मे अब कोरो’ना वाय’रस के इलाज को लेकर म’रीज़ो का इला’ज करने के लिए अपनी अपनी रेट लिस्ट जारी करना भी शुरू करदी हैं। सूत्रों से पता ये चला है कि इस मसले को लेकर अभी सिर्फ , दिल्‍ली के मैक्‍स हॉ’स्पिटल (Max Hospital) ने अपनी रेट लिस्‍ट जारी की है।

दिल्ली के मैक्‍स हॉस्पिट’ल (Max Hospital) में कोरो’ना संक्र’मित म’रीज़ को एक दिन के तकरीबन 25 हज़ार रुपए जमा करने होंगे। बताया ये जा रहा है कि अभी हाल फिलहाल में ही दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट अस्पता’लों को अपनी अपनी रेट लिस्ट जारी करने का आदेश दिया था। लेकिन सरकार की इस बात को अभी किसी भी निजी अस्पता’ल ने गं’भीर रूप से नही लिया है और हमेशा की तरह सरकार के आदेश को हल्के मे ही लेकर छोड़ दिया है। ऐसे मे बस अब ये देखना बाकी रह जाता है कि क्या सभी प्रा’इवेट अस्पता’ल अपने रेट लिस्ट के हिसाब से ही कोरो’ना संक्रमि’त म’रीज़ों का इला’ज करते है या फिर सरकार के द्वारा दिये गए आदेश के मुताबिक काम करते है।
images 7
बताया ये जा रहा है कि अभी सिर्फ मैक्‍स हॉस्पि’टल (Max Hospital) ने ही इला’ज को लेकर रेट लिस्ट जारी की है और मैक्‍स हॉस्पिट’ल (Max Hospital) ने अपनी जारी की गई रेट लिस्ट को पांच हिस्सो मे तक़सीम किया है। इसमे इकोनॉमी, डबल, सिंगल, आईसीयू और आईसीयू विद वेंटिलेटर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इकॉनमी कैटेगरी के लिए एक दिन के 25 हज़ार रुपए हॉस्पिट’ल ने निर्धारित किये हैं और इसके अलावा डबल कैटेगरी, और सिंगल कैटेगरी, वालो के लिए एक दिन का 27,100 रुपए और 30,400 रुपए प्रति दिन के निर्धारित किये हैं। इसी के साथ बतया जा रहा है कि जो म’रीज़ ICU में एड’मिट होंगे उनको एक दिन का 53 हज़ार रुपए का भुगतान करना होगा। जो म’रीज़ ICU में वेंटिलेटर पर पहुंच चुके है उनके लिए हॉस्पिट’ल ने एक दिन के 72,500 रुपए निर्धारित किये हैं।

मैक्स हॉस्पिट’ल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर यह जानकारी लोगों तक पहुंचाई है कि पैकेज में रूम रेंट, आरएमओ विजिट, नर्सिंग चार्जेज, सीनियर कंसल्‍टेंट विजिट, नेबुलाइजेशन और ऑक्‍सीजन चार्ज, कोविड के उपचार की सभी नियमित दवाएं, मेडिकल कंज्‍यूमेबल और पैथालॉजी इंवेस्‍टीगेशन सभी चीज़ें शामिल हैं और बताया जा रहा है कि  इन्हीं पैकेज में एक्‍स-रे, अल्‍ट्रासाउं’ड, ईसी’जी, ईको जैसे सभी सभी रेडियोलॉ’जी इंवेस्‍टीगेशन भी शामिल होंगे। और म’रीज़ को इला’ज के दौरान दी जाने वाली डाइट भी इन्हीं पैकेज का हिस्सा होगी। अगर इसी के चलते म’रीज़ के हालात खरा’ब होने के कारण उसको वेंटिलेटर की सुविधा और डीवीटी पंप, अल्‍फा बेड और सिरेंज पंप  जैसी  सुविधा के लिए हॉस्पि’टल कोई चार्ज चार्ज लगाएगा।