जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दिल्ली में की गोप्रतिष्ठा ध्वज स्थापना

0
195

नई दिल्ली : ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने देश की राजधानी दिल्ली में गोप्रतिष्ठा ध्वज की स्थापना की। गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा प्राप्त हो एतदर्थ पिछले एक महीने से हर प्रदेश की राजधानी में जाकर गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना करते हुए सभी को गोमतदाता बनाने का संकल्प दिलाते जा रहे हैं।

IMG 20241027 WA0000

अभी तक विभिन्न राज्यों के 34 स्थानों और तीन द्वीपों में गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना कर चुके शंकराचार्य जी महाराज। भगवान श्रीराम की तपोभूमि अयोध्या जी से आरम्भ हुई ये गोध्वज स्थापना भारत यात्रा आज दिल्ली के प्रीतमपुरा स्थित नरसिंह सेवा सदन में ध्वज की स्थापना हुई और शाह ऑडिटोरियम में आयोजित विशाल गोप्रतिष्ठा सभा में उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया।

IMG 20241027 WA0002

सभा समापन के बाद शंकराचार्य जी महाराज अपने परिकरों संग वृन्दावन धाम की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। शंकराचार्य जी महाराज कल प्रातः वृन्दावन के अधिष्ठाता भगवान बांके बिहारी जी के मंगलमय दर्शन करेंगे। साथ ही भगवान को महाछप्पन भोग और महाश्रृंगार अर्पित करके भगवान श्रीकृष्ण से गोप्रतिष्ठा की प्रार्थना करके इस आन्दोलन के नए चरण की घोषणा करेंगे ।