नई दिल्ली : ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने देश की राजधानी दिल्ली में गोप्रतिष्ठा ध्वज की स्थापना की। गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा प्राप्त हो एतदर्थ पिछले एक महीने से हर प्रदेश की राजधानी में जाकर गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना करते हुए सभी को गोमतदाता बनाने का संकल्प दिलाते जा रहे हैं।
अभी तक विभिन्न राज्यों के 34 स्थानों और तीन द्वीपों में गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना कर चुके शंकराचार्य जी महाराज। भगवान श्रीराम की तपोभूमि अयोध्या जी से आरम्भ हुई ये गोध्वज स्थापना भारत यात्रा आज दिल्ली के प्रीतमपुरा स्थित नरसिंह सेवा सदन में ध्वज की स्थापना हुई और शाह ऑडिटोरियम में आयोजित विशाल गोप्रतिष्ठा सभा में उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया।
सभा समापन के बाद शंकराचार्य जी महाराज अपने परिकरों संग वृन्दावन धाम की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। शंकराचार्य जी महाराज कल प्रातः वृन्दावन के अधिष्ठाता भगवान बांके बिहारी जी के मंगलमय दर्शन करेंगे। साथ ही भगवान को महाछप्पन भोग और महाश्रृंगार अर्पित करके भगवान श्रीकृष्ण से गोप्रतिष्ठा की प्रार्थना करके इस आन्दोलन के नए चरण की घोषणा करेंगे ।