- T.S Lama
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीजअपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियां में हैं। 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे महाठग सुकेश चंद्रशेखर संग जैकलीन की खबरे लगातार मीडिया में आ रही है। दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर कई बार जैक्लीन से अपनी मुहब्बत का इजहार कर चुका है। एक बार फिर उसने जैकलीन के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। एक बार फिर सुकेश ने एक्ट्रेस के लिए एक लव लेटर भिजवाया है। सुकेश इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है। ऐसे में वह जैकलीन के लिए अपने प्यार को कम नहीं होने दे रहे है।
अब ठग सुकेश ने जैकलीन को ईस्टर की शुभकामनाएं दी हैं। सुकेश ने स्पेशल मैसेज में लिखा, “मेरी बेबी, मेरी बोम्मा, जैकलीन बेबी ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह साल के आपके पसंदीदा त्योहारों में से एक है और आपको ईस्टर एग्स बहुत पसंद है।
इसके अलावा सुकेश ने ये भी कहा कि वह उन्हें काफी ज्यादा याद कर रहे हैं। सुकेश ने आगे लिखा है, “क्या आपको पता है कि आप कितनी खूबसूरत हो मेरी बेबी. इस दुनिया में तुमसे खूबसूरत कोई नहीं है। मेरी बनी रैबिट. आई लव यू मेरी बेबी. तुम और मैं हमेशा के लिए एक साथ आने के लिए बने हैं। मेरी फॉरएवर.” सुकेश ने अपने लेटर मे कहा, “जब मैंने ‘तू मिले, दिल खिले और जीने को क्या चाहिए’।