इस अभिनेता ने लगाई सोनू सूद से मदद की गुहार, कहा ‘क्या आप मेरी…’

0
388

कोरो’ना वाय’रस वैश्विक महामा’री के कारण लगे लॉ’कडा’उन की वजह से बड़े शहरों में फसे प्रवासियों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सामने आए। उन्होंने लॉ’कडा’उन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को अपने घर तो पहुंचाया ही, इसके साथ ही उन्होंने विदेश में फंसे लोगों की भी मदद की। वह अब भी अपनी तरफ से लोगों हर तरह से मदद कर रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले ही सोनू सूद द्वारा एक छात्र की सर्जरी कराने का वादा भी किया गया। इस सबके चलते जाने-माने एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने भी सोनू सूद से मदद मांगी है। विद्युत अपनी नरगिस (Nargis) को तलाश कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई है। विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) द्वारा की गई अपील पर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर उनको जवाब दिया है।

विद्युत जामवाल ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया कि, “मुझे मेरी नरगिस वापस चाहिए, और अब तक कोई पता नहीं सोनू सूद सुना है बि’छड़े हुए लोगों को आप मिला रहे हैं, क्या मेरी भी मदद करेंगे? #FindNargis?#KhudaHaafiz।” इस ट्वीट से आप अब तक तो समझ ही गए होंगे ये विद्युत की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ का प्रोमोशन है। वहीं इस प्रमोशन में सोनू सूद द्वारा भी विद्युत की मदद की गई है।
images 45 1
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) को जवाब देते हुए सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “भाई विद्युत जामवाल इसके लिए तो नोमान जाना पड़ेगा और ये काम तो सिर्फ तुम ही कर सकते हो। वैसे हमारे ट्विटर के लोग क्या आप हमारी हेल्प करोगे नरगिस को ढूंढने में? #KhudaHaafiz।” इस तरह सोनू सूद और विद्युत का फ़िल्म को प्रमोट करने का तरीक़ा लोगों को काफी पसंद आ रहा है। विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फ़िल्म ‘खुदा हाफिज’ 14 अगस्त 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फ़िल्म ‘खुदा हाफिज’ में विद्युत एक ऐसे पति का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी पत्नी नोमान में काम करने आई थी लेकिन कहीं खो गई है। विद्युत अपनी पत्नी को हर जगह खोजते नजर आ रहे हैं। वहीं इस फिल्म में विद्युत का एक्शन अवतार भी देखने को मिल रहा है।