IPL पर भ’ड़के पूर्व आस्ट्रेलिया कप्तान एलेन बॉर्डर, कहा-“पैसा कमाने का….”

0
337

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर अपने एक बयान में आईपीएल पर जमकर नि’शाना साधा।हाल ही में एबीसी के ‘ग्रैंडस्टैंड कैफे रेडियो’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि आईपीएल ‘मनी ग्रैब’ करने वाली लीग है।यानी आईपीएल पैसे पर क’ब्जा करने वाली लीग है।आईपीएल को टी-20 विश्व कप पर प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए। मानना है कि,उनकी आईपीएल को लेकर ना’राजगी शायद इसलिए है क्योंकि ऐसी चर्चा लगातार हो रही है कि इस साल के अंत में होने वाला टी-20 विश्वकप (T20 World Cup ) अगर ट’लता है तो उसकी जगह पर आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर आईपीएल को टी20 विश्व कप पर तवज्जो दी जाती है तो यह ‘‘ग’लत रास्ते पर जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे सारे दरवाजे बं’द हो जायेंगे, आप जानते हैं, भारत खेल को चला रहा है।वे अब इसके काफी करीब हैं, लेकिन अगर आप वैश्विक (क्रिकेट) आय के 80 प्रतिशत हिस्से के जिम्मेदार हैं तो जो भी होता है, उसमें आपकी बात सुनी जाएगी, मुझे यह पता है।’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि विश्व खेल ऐसा होने की अनुमति नहीं दे सकता।मुझे नहीं लगता कि अंतरराष्ट्रीय खेल के मामले में भारत को आगे रख सकते हो। यह ग’लत रास्ते पर जाना होगा।”

ज्ञात हो कि,टी-20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में ही होना था।इसके चलते कोरोना के सं’क्रमण को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 महीने के लिए अपनी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को बं’द किया हुआ है।कोविड-19 महामारी के चलते अ’निश्चितकाल के लिए स्थ’गित हुए आईपीएल का 13वां चरण अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जा सकता है।वहीं,बीसीसीआई इस कोशिश में है कि अगर टी-20 विश्व कप नहीं खेला जाता है तो उस समय का इस्तेमाल IPL के लिए किया जाए। हालांकि इसके लिए अभी सरकारी मंजूरी का मिलना बाकी है। आईपीएल के न होने की सूरत में बोर्ड को भारी आर्थिक नु’कसान का होना तय है।

आपकों बता दें कि,एलेन बॉर्डर अपने करियर के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए।जैसे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में खेलना जिसे स्टीव वॉने तोड़ा। ने 1978 से 1994 तक 156 टेस्ट खेलें जिसमें उन्होंने 11,174 रन 50.56 की औसत से 27 शतक लगाकर बनाए। उन्होंने 273 वनडे भी खेलें जिसमें उनके नाम 6,524 रन दर्ज है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1987 क्रिकेट विश्व कप जीता था।उनके सम्मान में बॉर्डर गावस्कर ट्राफी टेस्ट सीरिज का नाम रखा गया है। साथ ही 2000 से हर वर्ष सर्वश्रेष्ठ आस्ट्रेलियाई खिल़ाडी को दिए जाने वाला अवार्ड,एलन बॉर्डर मेडल भी उन्हीं के सम्मान में दिया जाता हैं।