IPL के फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। इसके साथ ही चेन्नई ने सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में CSK ने सिर्फ चार गेंदें खेली थी। इस दौरान तेज बारिश आ गई और मैच रोकना पडा। दुबारा मैच शुरु हुआ तो CSK के सामने 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य था। SCK की टीम ने पांच विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया और पांचवीं ट्रॉफी जीत ली। आखिरी गेंद पर रविन्द्र जडेजा ने चौका जड़कर मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 96 रन साई सुदर्शन ने बनाए। वहीं, ऋद्धिमान साहा ने 54 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 39 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 21 रन बनाए। चेन्नई के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। पाथिराना को दो विकेट मिले। चाहर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 47 रन कॉन्वे ने बनाए, लेकिन सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने तीन और नूर ने दो विकेट लिए। आइए समझते हैं कैसे चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार फाइनल मैच अपने नाम किया।