‘हीरामंडी’ की रिलीज को लेकर सामने आई जानकारी

0
148

संजय लीला भंसाली अपने वेब शो ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और अब इसे लेकर आ रही नई अपडेट फैंस की खुशी में इजाफा करने के लिए काफी है। यह शो अब पूरा होने के करीब है। कहा जा रहा है कि शो के सभी आठों एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फैंस का इंतजार अब जल्द पूरा होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस शो की शूटिंग सिर्फ कुछ दिन की ही बाकी बची है। संजय लीला भंसाली से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक शूटिंग इस महीने के आखिर तक पूरी हो जाएगी। इतना ही नहीं, इस साल के आखिर तक नेटफ्लिक्स इस शो को रिलीज करने की तैयारी में है।

‘हीरामंडी’ की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें फरीदा जलाल, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, फरदीन खान और अध्ययन सुमन जैसे सितारे नजर आएंगे।

फिल्म से सभी एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक साझा किया जा चुका है, जो दर्शकों को काफी पसंद आया।  ‘हीरामंडी’ शो के आठ एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद इसका दूसरा सीजन भी 2024 तक वापस आएगा। ‘हीरामंडी’ की शूटिंग काफी लंबी चली है।