पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार का कड़ा फैसला, पाकिस्तान से सभी आयात पर रोक

0
106

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा और सख्त कदम उठाया है। सरकार ने पाकिस्तान से होने वाले सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने 2 मई को इस संबंध में एक नोटिस जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से इस फैसले को लागू करने का निर्देश दिया है।

विदेश व्यापार नीति में बदलाव

नए आदेश के तहत विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में एक नया प्रावधान जोड़ा गया है। इसके अनुसार, “पाकिस्तान में उत्पन्न या वहां से निर्यातित सभी वस्तुओं का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात, चाहे वे सामान्य रूप से आयात योग्य हों या नहीं, अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।”

प्रतिबंध की वजह क्या है?

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने इस प्रतिबंध की वजह स्पष्ट करते हुए कहा कि यह कदम “राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति को ध्यान में रखते हुए” उठाया गया है। भारत सरकार का मानना है कि देश की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता।

किसी भी आयात के लिए केंद्र की मंजूरी अनिवार्य

हालांकि, इस प्रतिबंध के बावजूद यदि किसी विशेष परिस्थिति में पाकिस्तान से कोई आयात आवश्यक होता है, तो इसके लिए भारत सरकार की पूर्व अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति पाकिस्तान से कोई भी वस्तु भारत में नहीं लाई जा सकेगी।

पहलगाम हमला और भारत की जवाबी कार्रवाई

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान गई थी। इसके बाद से ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। भारत पहले ही दोनों देशों के बीच दशकों पुराने सिंधु जल समझौते को रद्द कर चुका है और भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश भी जारी किया जा चुका है।