भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर, जीत के लिए 400 रन का लक्ष्य

0
94

इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की है। सीरीज में आज जीत के इराद से मैदान पर उतरी टीम इंडिया।

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का टारगेट दिया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारतीय ओपनर शुभमन गिल (104 रन) और श्रेयस अय्यर (105 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम से कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट लिए। जोश हेजलवुड, सॉन एबॉट और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 147 वनडे मैच खेले गए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया का हेड टू हेड में पलड़ा भारी है, जिसने 82 मैच जीते हैं। भारतीय टीम 55 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला है।