पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में बड़ी राहत मिल गई है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने आज इमरान खान को जमानत दे दी है. इमरान को दो हफ्ते के लिए जमानत मिली है. जमानत याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी. अल कादिर केस में कल सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा था.
बड़ी बातें
- पाकिस्तान में इमरजेंसी पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ लेंगे. उन्होंने शाम में एक बार फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
- अल-कादिर ट्रस्ट मामले में जमानत मिलने के बाद इमरान खान अब अपने समर्थकों को संबोधित कर सकते हैं.
- इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर पंजाब पुलिस भी मौजूद है. कहा जा रहा है कि 9 मई को गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा के मामले में इमरान खान को फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है.
- इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान को जमानत दे दी है. इमरान को दो हफ्तों की जमानत मिली है.
- कोर्ट रूम इमरान खान के पक्ष में लग रहे नारों से गूंज उठा. इस दौरान कोर्ट के कर्मचारियों ने नारेबाजी रोकने की कोशिश की. हालांकि वह ऐसा करने में विफल रहे. इस पर जज मियांगुल हसन औरंगजेब ने अपनी नाराजगी जाहिर की.
- सुनवाई के पहले सत्र में इस्लामाबाद हाई कोर्ट की दो सदस्यीय विशेष खंडपीठ ने इमरान खान के पक्ष में नारे लगाए जाने के तुरंत बाद खान की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित करते हुए अदालत कक्ष छोड़ दिया था.
- इमरान खान कड़ी सुरक्षा वाले काफिले के साथ इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे. यहां सैकड़ों पुलिसवालों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. अब अल-कादिर ट्रस्ट मामले में अदालत पहुंचने के तुरंत बाद उनका बायोमेट्रिक्स लिया गया.
इमरान खान की हाई कोर्ट से मांगें
- इमरान खान के खिलाफ सभी केस की कॉपी मुहैया कराएं.
- इमरान खान के खिलाफ सभी 121 मामलों को एक साथ जोड़े.
- मरियम नवाज को न्यायपालिका के खिलाफ बयान पर अदालत की अवमानना का नोटिस दिया जाए.
- इमरान खान को उनके खिलाफ मामलों में गिरफ्तारी से पहले जमानत दी जाए.