मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी, लेकिन पार्टी ने चुना है तो अब तैयार हैं।
मंच से पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- सच कहूं तो मुझे चुनाव लड़ने की एक प्रतिशत भी इच्छा नहीं थी। मैंने केवल सार्वजनिक बैठकों में ही हिस्सा लेने की योजना बनाई थी। लेकिन अब पार्टी का आदेश सर्वाेपरि है।
मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मुझे टिकट दिया गया है। अभी तक प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जितने भी प्रत्याशियों की घोषणा हुई है, उनमें सबसे ज्यादा चर्चा इंदौर-1 से मैदान में उतारे गए कैलाश विजयवर्गीय की ही है।
विजयवर्गीय पहले भी कह चुके हैं कि वह अब चुनाव नहीं लड़ना चाहते और पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं। हमेशा किंग मेकर की भूमिका में नजर आने वाले कैलाश विजयवर्गीय के कद के नेता के मैदान में उतरने से अब कार्यकर्ता भी जोश में हैं और उत्साह दिखा रहे हैं।