भीषण सड़क हादसा, होटल में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 5 की मौत

0
79

महाराष्ट्र के धुले जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक हाईवे पर स्थित एक होटल में जा घुसा। ट्रक में कुचलकर पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के कारण ट्रेक बेकाबू हो गया और होटल में जा घुसा। होटल में खाना खाने वाले लोगों की भीड़ थी। इसलिए ये बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद वहां लोगों की चीख-पुकार मच गई थी। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है।