भीषण सड़क हादसा, चार युवकों की मौत, तीन घायल

0
23

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा?

यह भीषण हादसा ढखेरवा-निघासन स्टेट हाईवे पर हाजरा फार्म के पास हुआ। नगर क्षेत्र के पटेल नगर निवासी दिग्विजय अपने दोस्तों के साथ कार से ढखेरवा की ओर से आ रहे थे। तभी हाजरा फार्म के पास सड़क किनारे खड़ी गन्ने से भरी डबल ट्रॉली से उनकी कार पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

चार की मौके पर मौत

  • संजय (24) निवासी चौधरी पुरवा
  • रजनीश (19)
  • सैफू (34) निवासी सिंगाही की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रॉली का पंचर बना रहे सिंगाही कस्बा निवासी अंसार (26) को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

तीन घायल, हालत गंभीर

  • दिग्विजय (21) निवासी पटेल नगर
  • अरुण (19)
  • रवि (24) निवासी घनश्याम पुरवा, इन सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे युवक

बताया जा रहा है कि सभी युवक एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद दोस्त को घर छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।