मोरी: भारी बारिश ने तबाही मचाई है। उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के टिकोची के दुचाणु गांव से भारी नुकसान की खबरें आ रही है। जानकारी के अनुसार देर रात अतिवृष्टि के कारण जालू खड्ड उफान पर आ गया। जिससे आराकोट क्षेत्र के ग्राम टिकोची में पावर नदी के दूसरी ओर दुचाणु गांव के लोगों की तीन गौशालाएं और दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि एक महिला बह गई है। 10 बकरियों और दो गायों के बहने की भी यूचना है। जबकि, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। मोरी पुलिस और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।