हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणाम, कांग्रेस गठबंधन की सरकार तय?

0
77

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में हरियाणा में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. राज्य में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा 46 पार कर लिया है. कांग्रेस की बढ़त तेजी से घटी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने 65 सीटों तक बढ़त बनाई थी. वहीं, जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस गठबंधन बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच गया है. हालांकि, अभी यह शुरुआती रुझान हैं. दोपहर तक स्थिति लगभग साफ हो जाएगी कि कहां कौन से दल की सरकार बन सकती है.

हरियाणा में जहां बीजेपी को सत्ता कायम रखने का भरोसा है, वहीं एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में कमबैक की आस लगाए बैठी है. लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है और इलेक्शन के परिणाम का इस्तेमाल विजेता दल की ओर से अन्य राज्यों में पक्ष में माहौल बनाने के लिए किया जाएगा, जहां अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं.

चुनाव में जो मुख्य पार्टियां हैं, उनमें बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) हैं. अधिकतर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है, जबकि जम्मू-कश्मीर में भी हरियाणा के साथ ही मतदान हुआ, लेकिन वहां ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधी टक्कर के बजाय बहुकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं.