हरियाणा में सियासी जंग दोहरा रही है इतिहास, क्या इस बार भी..

0
210
Dushyant Kumar- Birendra Singh

राजनीति का ऊंट कब और किस करवट बैठेगा, यह बताना मुश्किल है। बता दें कि जननायक जनता पार्टी ने अपने 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है और करनाल विधानसभा सीट से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सीधी टक्कर देने के लिए पूर्व सैनिक तेज बहादुर यादव को चुनावी मैदान में फ्रंट फुट पर उतारा है। तो वहीं दूसरी ओर चौटाला परिवार और बीरेंद्र सिंह परिवार एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला जो कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पोते हैं, वह उचाना कलां से चुनाव के मैदान में उतरेंगे। बता दें कि उचाना कलां की इस सीट से 2009 में दुष्यंत चौटाला के दादा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने बीरेंद्र सिंह को हराया था। और साल 2014 में इसी सीट से दुष्यंत चौटाला ने चुनावी बिगुल बजाया था। लेकिन वह बीजेपी की प्रेमलता सिंह से हार गए थे।

उल्लेखनीय है कि प्रेमलता सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह हिसार से बीजेपी के सांसद हैं। और उनके पति बीरेंद्र सिंह कांग्रेस और बीजेपी दोनों की ही सरकारों में केंद्रीय मंत्री पद पर रह चुके हैं। और अब एक बार फिर से यह दोनों परिवार एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने की पूरी तैयारी में हैं। एक तरफ दुष्यंत चौटाला अपने दादा पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का इतिहास दोहराने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। तो वहीं दूसरी ओर बीरेंद्र सिंह परिवार प्रेम लता सिंह की जीत को दोहराने में पूरी ताक़त झोंकने की तैयारी कर चुका है।