हार्दिक पटेल पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती से मिलेगा महिला आयोग

0
274

अहमदाबाद। पाटीदार नेता और गुजरात में पाटीदार आंदोलन की अगुवाई कर रहे हार्दिक पटेल पर जिस महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था उस महिला से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा आज मुलाकात करेंगी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि रेखा शर्मा की अगुवाई में महिला आयोग की एक टीम उस महिला से मुलाकात करने के लिए सूरत रवाना हो रही है।

महिला आयोग ने यह भी कहा है कि पीड़िता ने हमसे शिकायत नहीं की है, महिला अपनी शिकायत में निजी जानकारी देना चाहती है, जिसे वह गोपनीय रखना चाहती है। आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया पर हार्दिक पटेल के सेक्स सीडी के बारे में दिल्ली के वकील गौरव गुलाती ने शिकायत की थी, हम उसकी भी जांच कर रहे हैं।

पिछले दिनों हार्दिक पटेल की विवादित सीडी सामने आने के बाद भाजपा लगातार उनपर हमलावर है। हार्दिक ने कहा कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है, आप मुझे 10 करोड़ रुपए दीजिए मैं उसी वीडियो में विजय रूपाणी को खड़ा करवा दुंगा। उन्होंने कहा था कि यह भाजपा की गंदी राजनीति है।