मैं होता तो श्रद्धा के 36 टुकड़े कर देता’, पुलिस की गिरफ्त में फर्जी राशिद

0
182

श्रद्धा के हत्या में आफताब के कृत्य को सही ठहराने के साथ ही दिल्ली से राशिद बनकर वीडियो वायरल करने वाले का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ ही गया है।

बुलंदशहर पुलिस ने बड़ा आपरेशन चलाकर आफताब के कृत्य को सही ठहराने वाला वीडियो जारी करने वाले विकास को गिरफ्तार किया है। विकास ने राशिद बनकर इस वीडियो को वायरल किया था।

बुलंदशहर का विकास अपराध करने के लिए विकास से राशिद बना था। उसने सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली में बना वीडियो वायरल किया। उस वीडियो में उसने श्रद्धा वालकर की हत्या में आफताब के कृत्य को सही ठहराते हुए अपना बयान भी दिया था। विकास ने अपना नाम राशिद बताते हुए आप्पत्तिजनक टिप्पणी की थी।

श्रद्धा की नृशंस हत्या के बाद विकास से राशिद बने इस शख्स ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कहा था कि मैं आफताब के स्थान पर होता तो श्रद्धा के शरीर के 35 के बजाय 36 टुकड़े करता।