नवरात्रि का भव्य आयोजन: एमडीडीए HIG परिवार की ओर से किया गया यज्ञ, दुर्गा और कन्या पूजन

0
290

देहरादून : एमडीडीए एचआईजी परिवार द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर एक भव्य, दिव्य और विशाल आयोजन का प्रबंध किया गया।

IMG 20251001 WA0016

इस मौके पर सामूहिक दुर्गा पूजन, नव दुर्गा यज्ञ और कन्या पूजन का आयोजन किया गया।

IMG 20251001 WA0017

IMG 20251001 WA0018

एमडीडीए एचआईजी परिवार के सभी सदस्यों ने यज्ञ में अपनी सहभागिता निभाई। खास बात यह रही कि यज्ञ में सभी परिवारों की ओर से एक मुट्ठी चावल, एक मुट्ठी हवन सामग्री, 100 ग्राम घी और श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए गए।

IMG 20251001 WA0019