गर्लफ़्रेंड को लुभाने के लिए किया कुछ ऐसा कि खानी पड़ी हवालात की हवा

0
1005
प्रतीकात्मक तस्वीर

आए दिन हम सुनते या पढ़ते ही रहते हैं कि अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए युवक क्या-क्या कर गुज़रते हैं। कोच्चि एयरपोर्ट पर हुई एक घटना के लिए ये गीत बिल्कुल फिट बैठता है। ‘कोई देख ले ना हमें यहाँ कहीं घूम के आयें हम।’ तो कुछ ऐसा ही हुआ जब कोच्ची एयरपोर्ट पर फ़र्ज़ी आधार कार्ड का इस्तेमाल करके रियायती हवाई टिकट का लाभ उठाते हुए कर्मचारी और उसकी गर्लफ्रैंड को पकड़ा गया।

बता दें कि 26 अक्टूबर को सीआईएसएफ कर्मचारियों ने बताया कि 23 वर्षीय एक महिला के आधार कार्ड को फ़र्ज़ी पाया गया। अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट में सीसीटीवी फुटेज में एक महिला राकेश व्यास नामक व्यक्ति के साथ आती दिखाई पड़ी। इंडिगो उड़ान सेवा का कर्मचारी राकेश व्यास भुवनेश्वर काम करता है। उस महिला ने बताया कि वह राकेश की महिला मित्र है। और रियायती हवाई टिकट का लाभ उठाने के लिए ही उसकी बहन के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रही थी।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों ने आधार कार्ड पर अपनी असली तस्वीर को बदल दिया था। सीआईएसएफ के अधिकारी का कहना है कि इंडिगो एयरलाइंस ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों यात्री उसके द्वारा जारी स्टाफ टिकटों पर यात्रा कर रहे थे। साथ ही अधिकारी ने जानकारी दी कि पकड़े गए इंडिगो के कर्मचारी राकेश व्यास और उसकी महिला मित्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।