डिप्रेशन के कार’ण जर्मनी के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने की खुद’कुशी..

0
496

कोरोना वाय’रस जहां दुनियाभर के लोगों को प्रभावित कर रहा है तो वहीं दुनियाभर के कई देशों की अर्थव्यवस्था पर भी इस वाय’रस का ख’राब असर पड़ रहा है। जर्मनी भी ऐसे ही देशों में शुमार होता है। जर्मनी की अर्थव्यवस्था खराब होने के कार’ण जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने खुदकुशी कर ली। ‘डायचे वेले’ की खबर के मुताबिक शनिवा’र को वित्त मंत्री थॉमस शाएफर रेलवे ट्रैक पर मरे पाए गए। बताया जा रहा है कि थॉमस शाएफर कोरोना वाय’रस के कार’ण देश की बुरी अर्थव्यवस्था से परे’शान थे।

बता दें कि अभी तक जर्मनी में कोरोना वाय’रस से संक्रमित 50 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं 400 से अधिक लोगों की मौ’त हो चुकी है। वित्त मंत्री की मौत पर हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर ने कहा कि “हम स्तब्ध हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दु:खी हैं।” वहीं दूसरी तरफ बॉफियर ने भी वित्त मंत्री की मौ’त पर दुख जताते हुए कहा है कि “शाएफर इस महामारी के कार’ण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए ‘दिन-रात’ काम कर रहे थे।”

बता दें कि बॉफियर, चांसलर एंजेला मार्केल के निकट सहयोगी हैं। इसके बाद बॉफियर ने कहा कि “आज हमें यह मानना होगा कि वह बेहद चिंतित थे।” वहीं पूरी दुनिया में कोरोना वाय’रस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया में बढ़कर 664,873 हो गई है। दुनिया में कोरोना वाय’रस ने 30,943 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है।