गुजरात के अमरेली में कार में बंद होने के बाद दम घुटने से चार बच्चों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ, जब बच्चे खेलते समय कार में फंस गए। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से इसकी जानकारी दी।
घटना शनिवार को जिले के रंधिया गांव में हुई। पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने मीडिया को बताया कि पीड़ित मध्य प्रदेश के धार के रहने वाले खेतिहर मजदूर दंपति के बच्चे थे। उन्होंने कहा, ‘माता-पिता सुबह करीब 7.30 बजे अपने सात बच्चों को छोड़कर भारत मंदानी के खेत पर काम करने के लिए चले गए। चार बच्चे अपने घर के पास खड़ी खेत मालिक की कार में घुस गए।
अधिकारी ने बताया कि चारों पीड़ित 2 से 7 साल की उम्र के थे और कार के अंदर से बंद हो गए। दम घुटने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब उनके माता-पिता और कार मालिक शनिवार शाम को लौटे तो उन्होंने शव देखे। अधिकारी ने बताया कि अमरेली (तालुका) पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।