नई दिल्ली – उत्तराखंड के कई जिलों में दो दिन से भारी बारिश हुई। खाससर राजधानी देहरादून में बुधवार को बारिश ने कहर ढाया। जगहजगह जलभराव और नदियां उफान पर होने से लोग बेहाल रहे। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में भी बारिश से लोग बेहाल रहे।
बीते दो दिन प्रदेश में जमकर बरसने के बाद आज से एक सप्ताह बारिश प्रदेशवासियों को राहत देगी। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल कहीं भी ज्यादा बारिश के आसार नहीं है। देहरादून मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक गुरुवार से शनिवार के बीच प्रदेश में मौसम काफी हद तक साफ रहेगा। इस दौरान कहीं कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है। सिंह के मुताबिक इसके आगे 20 जुलाई तक भी मौसम तकरीबन ठीक ही बना रहेगा। इस दौरान भी बहुत ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है। इसलिए लोग इस एक सप्ताह में अपने रुके हुए काम पूरे कर सकते हैं।
हल्द्वानी में सबसे अधिक बारिश बीते दो दिनों में प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच प्रदेश में सर्वाधिक बारिश नैनीताल जिले में दर्ज हुई। इस दौरान हल्द्वानी शहर में सर्वाधिक 17.5 सेमी बारिश हुई, इसके बाद नैनीताल में 14.9 सेमी , मसूरी में 11.4, जखोली में 10.6, द्वाराहाट में 7.5, देवप्रयाग में 70.9 बारिश दर्ज हुई।