महाकुंभ में फिर लगी आग : सेक्टर 22 में टेंट सिटी में लगी भीषण आग, दर्जनों टेंट जलकर राख

0
19

प्रयागराज। महाकुंभ के सेक्टर 22 स्थित छतनाग झूंसी में बने टेंट सिटी में बृहस्पतिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना के समय टेंट सिटी में मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते दर्जन भर से अधिक टेंट जलकर राख हो गए।

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई, हालांकि टेंट में रखा सामान पूरी तरह जल गया, जिससे श्रद्धालुओं को भारी नुकसान हुआ है।

टेंट सिटी में आग लगने की घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही महाकुंभ मेले में फायर सेफ्टी को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।