ट्विन टावर को गिराने का दिया गया फाइनल टच, पलक झपकते हो जायेंगी जमींदोज

0
66

सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की तारीख (28 अगस्त) आ गई है। रविवार यानी आज ही के दिन अवैध नोएडा  सेक्टर-93ए में स्थित ट्विन टावरों को गिरा दिया जाएगा। इसे गिराने में 3500 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया जा रहा है। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की गई है। आसपास के रिहायशी इलाकों को खाली कराया गया है। भारी पुलिस बल तैना है। धारा-144 लागू कर दी गई है।

सुपरटेक ट्विन टावर के आसपास 400 की संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। वहीं, दमकल विभाग की गाड़ियां और कर्मचारी मौजूद हैं। विस्फोट से पहले फायर कर्मियों को अधिकारी दिशा निर्देश दे रहे हैं। किसी भी सूरत में आपात स्थिति में निपटने के लिए एंबुलेंस, एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है।

नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक ट्विन टावरों (एपेक्स और सियान) के पास एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। 2700 फ्लैट में रहने वाले करीब 7000 लोग कहीं और शिफ्ट हो गए हैं। इन्हें शाम 4 बजे के बाद अपने घर लौटने की अनुमति होगी। फिर भी इन्हें प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। सोसायटी के 3000 वाहन, पालतू जानवारों को भी बाहर निकाला गया है।

केरल के कोच्चि और मराडु में जनवरी 2020 में चार टावर होली फेथ एच 20, अल्फा सिरीन, जैन कोरल कोव व गोल्डन कायलओरम के ध्वस्तीकरण के बाद आसपास के लोगों को महीनों तक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हुई थीं। इसमें सिरदर्द, अस्थमा, अटैक, जुकाम, कफ और एलर्जी के कारण लोग कई सप्ताह तक परेशान रहे थे।