भारत जोड़ो यात्रा के बीच आये आंकड़े, BJP की बढ़ी चिंता, राहुल के लिए राहत

0
105

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस भले ही यह कहती हो कि यह राजनितिक यात्रा नहीं हैं. लेकिन कांग्रेस के लिए यह राजनितिक लाभ वाली जरूर होने वाली है. भारत जोड़ो यात्रा जारी है. इस बीच इंडिया टुडे सी वोटर सर्वे ने राहुल गांधी को लेकर लोगों का मन टटोला है. इसमें पूछा गया था कि राहुल गांधी के काम से भारत में कितने लोग ‘संतुष्ट’ हैं. इस सर्वे में पता लगा है कि 15 जनवरी 2023 तक पूरे भारत में 50 प्रतिशत लोग राहुल के काम से संतुष्ट हैं. यह आंकड़े पिछले साल से ज्यादा है.

पिछले साल अक्टूबर 2022 में यह आंकड़ा 42.6 प्रतिशत था. यानि भारत जोड़ो यात्रा ने लोगों के मन को बदलने का काम तो जरूर किया है.  तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में भी इसे लेकर सर्वे किया गया. सबसे ज्यादा केरल के लोग राहुल गांधी से संतुष्ट नजर आए. सर्वे के मुताबिक केरल के लोग राहुल से 69.1 प्रतिशत संतुष्ट हैं. यही आंकड़ा पिछले साल 62.8 प्रतिशत था. इसके बाद तमिलनाडु का आंकड़ा सबसे ज्यादा है. यहां भी 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग राहुल के काम से संतुष्ट हैं.

इसके अलावा भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कौन सबसे बेहतर है? इसे लेकर भी सर्वे किया गया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने वालों की तादाद राहुल गांधी की के समर्थकों से दोगुनी थी. नरेंद्र मोदी को 60.06 प्रतिशत तो राहुल गांधी को महज 29.09 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री के रूप में पसंद किया.