जानकारों का अनुमान, पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करेगी ‘कंगुवा’

0
23
सिंघम अगेन और भूलभुलैया-3 के बाद इस की महीने की तीसरी सबसे बड़ी रिलीज यानी कंगुवा 14 नवंबर सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ की जायेगी। सूर्या और बॉबी देओल स्टारर इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त बज बन हुआ है और हर कोई इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हाल ही में कंगुवा की एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है, जिसके तहत इस मूवी की टिकटे धड़ल्ले से बिक रही हैं। इस आधार पर कंगुवा के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के प्रीडिक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि ये मूवी रिलीज के पहले दिन कितना कारोबार कर सकती है।
दीवाली रिलीज के चलते हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया-3 और अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे पर बंपर कलेक्शन कर दिखाया था। अब फेस्टिव सीजन गुजर चुका है, लेकिन फिर भी सूर्या की फैटेंसी फिल्म कंगुवा को लेकर फैंस में गजब हाइप देखने को मिल रहा है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर अब तक निर्देशक शिवा के निर्देशन में बनने वाली कंगुवा के अब तक2 लाख 33 हजार 826 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जिसकी बदौलत फिल्म ने करीब 5 करोड़ का एडवांस कलेक्शन भी कर लिया है। 2D और 3D फॉर्मेट में टिकटों की बुकिंग की जा रही है।

 

KANGUVA(3)

गौर किया जाए कंगुवा के पहले दिन के अनुमानित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तो ये मूवी 40-50 करोड़ की शानदार ओपनिंग ले सकती है, जो सभी भाषाओं की कमाई के आधार पर होगी। हालांकि, ये सिर्फ पूर्वानुमान है, आंकड़ों में बड़ा फेरबदल भी देखने को मिल सकता है।

  • एडवांस बुकिंग- 2 लाख 33 हजार 826 टिकट

  • एडवांस कलेक्शन- 5 करोड़ के करीब

  • सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग- तमिल भाषा में (1,61,709 टिकट)

  • रिलीज डेट- 14 नवंबर 2024

वैसे तो सूर्या की कंगुवा एक तमिल भाषा की फिल्म है, जिसके चलते इस भाषा में 2डी और 3डी फॉर्मेट को मिलाकर फिल्म की सबसे अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। इसके अलावा कंगुवा को कई अन्य भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

उनमें हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा शामिल हैं। उम्मीद है कि एक पैन इंडिया मूवी के आधार पर कंगुवा दर्शकों को काफी पसंद आएगी। इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि ये एक बिग बजट फिल्म है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here