नई दिल्ली – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक घोटाले के भगोड़े आरोपी मेहुल चोकसी की 24 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने यह संपत्ति कोर्ट के आदेश के बाद जब्त की है। ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (2002) के तहत की है।बता दें कि भगोड़ा मेहुल चोकसी इस वक्त एंटीगुआ में शरण लेकर रह रहा है।
वहीं, प्रर्वतन निदेशालय समेत देश की सभी एजेंसियों चौकसी को एंटीगुआ से वापस लाने की कोशिश कर रही हैं। गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक को 13 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाकर फरार हुए हीरा कारोबारी मेहुल चोकसीको एंटीगुआ से वापस लाने के लिए ईडी ने एयर एंबुलेंस और मेडिकल एक्सपर्ट की एक टीम उपलब्ध कराने का ऑफर दिया है। इसके अलावा चोकसी को भारत में इलाज के लिए पूरा ट्रीटमेंट देने की बात भी कही गई है।