उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से डोली धरती

0
58

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बिंदु – सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर। इस केंद्र पर इसी साल एक बार पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

IMG 20240906 WA0009 Screenshot 2024 09 06 14 21 48 78 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व समस्त तहसील/थाना/चौकियों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जनपद में वर्तमान समय मे भूकम्प से किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता हैं।

भूकंप का समय प्रातः- 11:56:32IST

भूकंप की तीव्रता- 03.00

अक्षांश: 31.03N

देशांतर: 78.09 E

गहराई: 05 किमी