नेपाल में लगातार तीन बार कांपी धरती, 5 लोग अस्पताल में भर्ती, घरों को पहुंचा नुकसान

0
59

पश्चिमी नेपाल में मंगलवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, देश के पश्चिमी हिस्सों में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

बझांग जिला पुलिस कार्यालय ने कहा कि भूकंप के बाद कम से कम पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज भूकंप के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे प्रमुख राजमार्गों पर यातायात बाधित हो गया है।

बझांग जिले के शीर्ष अधिकारी बाबूराम आर्यल ने कहा कि किसी वस्तु के गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि जिले के एक कस्बे चैनपुर में कुछ घर ढह गए। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि भूकंप दोपहर 2.40 बजे काठमांडू से 700 किलोमीटर पश्चिम में बझांग जिले के तालकोट इलाके में दर्ज किया गया।