दुनिया का सबसे ताकत’वर देश भी आया कोरोना वाय’रस के खौ’फ में..

0
379

विश्व का सबसे ताकत’वर देश अमेरिका भी बुरी तरह से कोरोना वाय’रस के लपेटे में आ गया है। अमेरिका में अबतक 40 से ज़्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है। हाल ही में अाई खबर से पता चला कि रा’ष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मिलने वाले एक ब्राजिलियन अधिकारी कोरोना वाय’रस से पीड़ित पाया गया है। अमेरिका में बढ़ते कोरोना वाय’रस के क’हर को रोकने के लिए ट्रंप एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को आयोजित करेंगे। भारत के समय अनुसार रात के 12 बजे कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है। माना जा रहा है कि ट्रंप इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कोरोना वाय’रस को रा’ष्‍ट्रीय आपातकाल घोषित कर सकते हैं।

शुक्रवा’र को दवा बनाने वाली स्विस कंपनी रॉश ने कहा कि खतर’नाक कोरोना वाय’रस के डायग्नोसिस के लिए नई और तेज जांच प्रणा’ली को अमेरिकी नियामकों ने मंजूरी दे दी है। रॉश के बयान के मुताबिक अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन ने वैश्विक महामा’री कोरोना वाय’रस की जांच के लिए सार्स-कोव-2 टेस्ट को बाजार में लाने के लिए मंजूरी दे दी है। रॉश ने कहा कि “यह जांच स्वाचालित उपकरणों के माध्यम से बड़ी मात्रा में की जा सकती है और यह उपलब्ध अन्य परीक्ष’णों की तुलना में कहीं अधिक तेजी से परि’णाम दे सकती है।”

रॉश की जांच इकाई के प्रमुख थॉमस शिनेकर ने ब्लूमबर्ग न्यूज से एक साक्षात्कार में कहा कि “हम जांच की गति को निश्चित रूप से 10 गुना बढ़ा रहे हैं।” रॉश के मुताबिक 3.5 घंटों में जांच प्रणाली से रिजल्ट आ जाएंगे। 24 घंटों में इन बड़ी मशीनों से कम से कम 4,128 जांच की जा सकती हैं। चीन से शुरू यह कोरोना वाय’रस अब दुनिया के हर कोने में फैल रहा है। दुनियाभर में इस वाय’रस के कार’ण एक लाख से ज़्यादा मौ’तें हो चुकी हैं। इटली में अब तक इस वाय’रस से एक हज़ार लोगों की मौ’त हो चुकी हैं। दुनियाभर के सभी देशों में कोरोना वाय’रस का खत’रा बढ़ता ही जा रहा है। यहां तक कि WHO के डायरेक्ट जनरल ने भी कहा कि “यूरोप कोरोना वाय’रस का केंद्र बन गया है।”