दिशा पाटनी के बारे में टाइगर ने दिया है’रान करने वाला बयान

0
364
Disha Patani-Tiger Shroff

टाइगर श्रॉफ़ इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म वॉर को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं। इस फ़िल्म में वो ह्रितिक रोशन के साथ दिखने वाले हैं। टाइगर ह्रितिक को अपनी इन्सपिरेशन मानते हैं और उन्होंने कहा था कि ह्रितिक को देखकर उन्होंने डान्स और फ़िज़िक बनाने की कोशिश शुरू की थी।

टाइगर यूँ तो काफ़ी शर्मिले हैं और अपनी लाइफ़ की हर बात शेयर नहीं करते। लेकिन इन दिनों टाइगर अपनी सोशल मीडिया के ज़रिए फ़ैन्स के साथ इंटरेक्शन करते हैं। हाल ही में टाइगर ने अपने फ़ैन्स से कहा कि “Ask Me Anything”..ऐसे में फ़ैन्स ने टाइगर से कई सवाल करना शुरू कर दिया। किसी ने पूछा क्या आप वर्जिन हैं? तो इसका जवाब देते हुए टाइगर ने लिखा कि “अरे बेशर्म! मेरे मॉम-डैड भी मुझे फ़ॉलो करते हैं।”

वहीं एक यूज़र ने जब उनसे पूछा कि उनकी कितनी गर्लफ़्रेंड रही हैं तो टाइगर ने कहा ज़्यादा नहीं। इसी तरह जब एक यूज़र ने पूछा कि क्या आप दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में टाइगर ने लिखा कि मेरी औक़ात नहीं है भाई। हम आपको बता दें कि दिशा पाटनी और टाइगर जब फ़िल्म में साथ आए उसके बाद से एक साथ कई जगहों पर दिखा करते थे यही नहीं।

दिशा पाटनी और टाइगर के शौक़ भी मिलते थे। अचानक दोनों के बीच दूरी आ गयी जिसके कई कारण बताए जा रहे हैं जैसे टाइगर की तारा सुतारिया से बढ़ती नज़दीकियाँ वहीं दिशा पाटनी का नाम आदित्य ठाकरे के साथ जुड़ रहा है।