‘दिल बेचारा’ को देख इस जाने माने अभिनेता ने किया ट्वीट, कहा कोई भी नहीं…

0
811
सुशांत-संजना

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) के नि’धन के बाद उनके फैंस पर इसका ग्रहर प्रभाव पड़ा हालांकि अभी तक ये बात साफ नही हुई है कि उनके आ’त्मह’त्या करने के पीछे की वजह क्या थी। सब लोग अपने अपने विचार स्पष्ट कर रहे हैं। लेकिन असल मुद्दा अभी सामने नही आया है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की आखरी फ़िल्म ‘द‍िल बेचारा’ (Dil Bechara) भी रिलीज़ हो चुकी है। सुशांत के सभी फैंस को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार था। बॉलीवुड के स्टार्स और सीरियल्स के सटर्स को भी फ़िल्म बहुत पसंद आई है और सबने उसकी काफी तारीफ की है। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की फ़िल्म ‘द‍िल बेचारा’ (Dil Bechara) को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा है और लोगों को ये फ़िल्म बहुत पसंद आरही है। वही मशहूर टीवी एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) ने भी ‘द‍िल बेचारा’ फ़िल्म को पसंद किया और उन्हीने कहा कि, सात जन्मों में भी कोई तुम्हारे जैसी दुआएं नहीं कमा सकता। इसके साथ-साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया।

एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की फ़िल्म ‘द‍िल बेचारा’ देख कर अपने ट्वीटर अककॉउंट पर ट्वीट किया कि, “मैं एक फाइटर हूं और मैंने काफी अच्छी तरह फाइट किया। अगर दुआएं जिंदगी बनाती हैं तो जितनी तुमने कमायीं हैं सुशांत, सात जन्मों में कोई नहीं कमा सकता।” इस तरह से रवि दुबे द्वारा फ़िल्म को देखने के बाद रिएक्शन दिया गया है। बॉलीवुड से भी सारा अली खान और जेनेलिया डिसूजा जैसे सितारों ने उनकी फिल्म पर रिएक्शन दिया है।
images 13 4
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) के साथ इस फ़िल्म में संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने लीड रोल किया है और बताया जा रहा है कि फ़िल्म की कहानी दिल को छू जाने वाली है। अगर बात दोनों की एक्टिंग की करि जाए तो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) दोनों ने क़ाबिले तारीफ एक्टिंग की है और उन्होंने हर इमोशंस को बखूबी पेश भी किया है। लोगों को फ़िल्म बेहद पसंद आई है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विशय बनी हुई है। सुशांत सिंह राजपूत की ये आखरी फ़िल्म है। सुशांत ने इस फ़िल्म में कई जगहों पर खूब हंसाया है और कई जगहों पर इमोशनल भी कर दिया फ़िल्म देख कर हैरत इस बात की हो रही है कि ये जो शक़्स स्क्रीन पर कभी हस रहा है तो कभी रुला रहा है वो अब हमारे दरमियान नही है। अब भविष्य में सुशांत की कोई भी फ़िल्म नही आएगी। सुशांत ने मैनी के किरदार को बखूबी निभाया है। सुशांत जैसे एक्‍टर को खोना बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा नु’कसान है यह बात आपको फिल्म देखने के बाद बिल्कुल समझ आएगी। सुशांत के अलावा, संजना सांघी, स्वास्तिक मुखर्जी, शाश्वता और साहिल वेद ने अपने काम से पूरी तरह प्रभावित किया है।