नई दिल्ली – कैप्टन कूल धौनी का चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल में वापसी की खबरें आने के बाद फैन्स ने जोरदार स्वागत किया। इसी बीच धौनी ने भी शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो शेयर की है। धौनी ने फोटो में चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेस कोड के रंग की एक टी-शर्ट पहनी हुई है। जिसके पीछे धौनी के जर्सी का नंबर 7 लिखा है साथ ही एक तामिल शब्द ‘थाला’ भी लिखा है। धौनी जिस अंदाज में इस फोटो में दिख रहे हैं उससे ऐसा लगता है जैसे वर्षों का इंतजार खत्म हो गया हो और मैदान पर बात की जाएगी।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी के बाद धौनी को उनके किसी फैन ने उन्हें ये टी-शर्ट भेजी होगी या फिर टीम मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें ये जर्सी भेट की गई होगी। फोटो अपलोड करते हुए धौनी ने कुछ भी लिखा नहीं है और हमेशा की तरह खुद कूल रहते हुए अपने फैन्स के दिमाग में सस्पैंस बढ़ा दिया है।
चेन्नई सुपर किंग के एक सुपर फैन सरवान को टीम की वापसी की खबर पर ये कहते हुए पाया गया था कि ‘इंगा थाला’ वापस आएंगे। जिसका मतलब था कि हमारा हीरो आएगा। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स पर से भी दो साल का बैन खत्म हो गया। इससे पहले खबर आने के बाद ट्वीटर पर #CSKReturns ट्रेंड कर रहा था और फैन्स अपने तरीके से धौनी को बधाइयां लिख रहे थे।