नई दिल्ली : नॉर्थ एवेन्यू थाने में आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि AAP फोटो लगाकर प्रचार कर रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। वहीं, गोविंद पुरी में मुख्यमंत्री आतिशि पर सरकारी वाहन के चुनाव में इस्तेमाल करने पर FIR दर्ज की गई है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी हमलों के साथ ही अब कानूनी हमले भी शुरू हो गए हैं। पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले ही इस बात की आशंका जाहिर की थी कि भाजपा उनके खिलाफ कोई भी हथकंडा अपना सकती है।