फ़ेसबुक पर बॉलीवुड के दबंग ख़ान यानी सलमान ख़ान को धमकी वाली पोस्ट मिली थी। जिसमें लिखा गया था, ‘सोच ले सलमान, तू भारत के क़ानून से बच सकता है। लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के क़ानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है। सोपू की अदालत में तू दोषी है।’ यह धमकी सलमान को काला हिरण शिकार मामले के संदर्भ में दी गई थी।
जब राजस्थान पुलिस वाहन चोरी के एक मामले की जांच कर रही थी। तभी सोपू गैंग का एक सदस्य लॉरेंस बिश्नोई पुलिस की पकड़ में आया। और जब राजस्थान पुलिस ने सख़्ती उससे पूछताछ की तो लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि उसी ने 16 सितंबर को फ़ेसबुक पर फ़र्ज़ी अकाउंट बनाकर सलमान ख़ान को जान से मारने की धमकी दी थी। लेकिन साथ ही साथ आरोपी लॉरेंस ने ये भी कहा कि सलमान ख़ान को जान से मारने का उसका कोई इरादा नहीं था। वह तो बस धमकी वाली पोस्ट के ज़रिए मशहूर होना चाहता था।
बॉलीवुड के दबंग ख़ान को धमकी देने वाली पोस्ट से उसे ज़्यादा से ज़्यादा प्रतिक्रियाएं प्राप्त होतीं इसी वजह से आरोपी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान ख़ान के लिए ऐसी धमकी भरी पोस्ट फ़ेसबुक पर डाली थी। और यह पोस्ट उसने ‘गैरी शूटर’ नाम से फ़ेसबुक पर एक फ़र्ज़ी अकाउंट बनाकर डाली थी। राजस्थान पुलिस के द्वारा वाहन चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी के इस ख़ुलासे के बाद सब हैरान हैं, कि मशहूर होने के लिए सोशल मीडिया का इस तरह से इस्तेमाल किया गया है।















