CRPF अधिकारी ने खुद को AK-47 से उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस

0
114

ओडिशा के रायगढ़ में आज सुबह एक सीआरपीएफ अधिकारी ने अपने दफ्तर में खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही मौके पर अधिकारी की मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार मृतक अधिकारी की पहचान सुशील कुमार के तौर पर हुई है, जो सीआरपीएफ की चौथी बटालियन में 2आईसी के पद पर तैनात थे। उन्होंने अपने दफ्तर के बाथरूम में एके-47 रायफल से खुद को गोली मारी थी।  फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।

इस मामले की जांच राज्य पुलिस के हाथों में दी गई है। एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले सीआरपीएफ के एक सब-इंस्पेक्टर किशनभाई राठौड़ ने सीआरपीएफ परिसर में एके-47 से खुद को गोली मार ली थी।