कोरोना वाय’रस के बढ़ते प्रको’प के चलते मिली रा’हत की यह खबर..

0
297

पूरी दुनिया में कोरोना वाय’रस का प्रको’प बढ़ता ही जा रहा है। इस वाय’रस से संक्र’मित लोगों के मरने का आंकड़ा 160685 पार कर चुका है। वहीं अमेरिका जैसा देश भी इस महामा’री से अब प्रभावित है। अमेरिका में ताज़ा आंकड़ों की बात की जाए तो यहां वाय’रस से 39,090 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्र’मण के 7,35,287 मामले सामने आये हैं। लेकिन भारत में कोरोना वाय’रस के बढ़ते प्रको’प के चलते राहत की खबर मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार भारत में कोरोना वाय’रस के मामले 7.5 दिनों में दोगुने हो रहे हैं, जोकि पहले 3.4 दिनों में ही हुए जा रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में में जानकारी देते हुए कहा कि “लॉकडाउन से पहले, कोरोना वाय’रस के मामले 3.4 दिन में दोगुने हो रहे थे, अब इसमें साढ़े सात दिन का समय लग रहा है।” स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आए ताज़ा मामलों के अनुसार भारत में अबतक कोरोना वाय’रस से संक्र’मित लोगों का आंकड़ा 17656 तक पहुंच गया है। बीते चौबीस घंटों में वाय’रस से संक्र’मित 1540 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही 40 लोगों अपनी जान गंवा बैठे हैं। पूरे भारत में कोरोना वाय’रस से मरने वालों की संख्या 559 लोगों की मौ’त हो चुकी है वहीं 2842 लोग इस वाय’रस से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

बता दें कि भारत में कोरोना वाय’रस का बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 14 अप्रैल को ख’त्म होने वाला लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। और साथ ही 20 अप्रैल से ऐसे इलाकों में कुछ छूट भी दी है जो अबतक वाय’रस के संक्रम’ण से बचा हुआ है। लॉकडाउन के इस दूसरे चर’ण का आज छठा दिन है। इसके साथ ही सरकार देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए देश के कुछ हिस्सों में कामकाज शुरू करने की इजाज़त भी दे रही है।