कोरोना काल के बीच स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बयान, डेथ रेट को कम करने में…

0
284

दुनिया भर के साथ साथ ये वायरस देश में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बढ़ते संकट को देख तरह तरह की आशंका जताई जा रही हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत तक कोरोना वैक्सीन देश में आ जाएगी। वहीं अगर बात करें देश के हालात की तो देश भर में भले ही संक्रमितों की तादाद ज़्यादा है। लेकिन यहां मृत्युदर काफी कम है। इसके बारे में बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि केंद्र सरकार देश में कोरोना से मृत्युदर को नीचे लाने की कोशिश में लगी हुई है।

जारी आंकड़ों के मुताबिक़ अभी देश का मृत्युदर 1.64 प्रतिशत है। सरकार इसको 1 प्रतिशत से भी नीचे लाने में लगी हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा कि देश में अब तक 78 से 79 प्रतिशत तक लोग कोरोनावायरस को मात देने में सफल रहें हैं। जो कि और देशों के मुक़ाबले काफ़ी बेहतर है। उन्होंने बताया कि सरकार देश में जांच दर को और बेहतर करना चाहती है। जब तक कोरोना वैक्सीन देश में ना आ जाए तब तक सभी को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा साथ ही मास्क लगाना भी ज़रूरी है।
images 23 1
उन्होंने कहा,”बहुतेरे विदेशी विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि जुलाई अगस्त तक देश में 30 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो जाएंगे जिसमें से पचास से साठ लोग दम तोड़ देंगे। 135 करोड़ लोगों के देश में इस समय हम प्रतिदिन करीब 11 लाख जांच कर रहे हैं। यह बीमारी के खिलाफ हम लोगों के सामूहिक प्रयास से ही संभाव हो पाया है।”

वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल 3 वैक्सीन है जो देश में दूसरे और तीसरे ट्रायल से गुज़र रही हैं। उम्मीद है कि जल्दी है देश में इस वायरस की वैक्सीन आ जाएगी।