कोरो’ना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, देश के लोगों तक कैसे…

0
290

कोरो’ना महामा’री का प्रको’प दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और वही सभी देश कोरो’ना की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं इसी के चलते नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल की अध्यक्षता में कोरो’ना वाय’रस वैक्सीन को लेकर बनाई गई विशेष समिति की बैठक की जाएगी। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस बात की जानकारी दी गई थी। होने वाली इस मीटिंग में देश के लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की प्रक्रिया समेत इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इस समिति द्वारा राज्य सरकारों और वैक्सीन निर्माताओं के साथ ही इससे जुड़े और हितधारकों के साथ अहम मुद्दों पर बातचीत करेगी। बताया जा रहा है कि रूस द्वारा वैक्सीन बना लेने की घोषणा के बाद यह बैठक हो रही। ऐसे में यह बैठक काफी अहम बताई जा रही है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक़ इस वक़्त हिंदुस्तान में तीन टीकों का अलग-अलग चरणों में क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। ये तीन टीके भारत बायोटेक वैक्सीन, जाइडस कैडिला और ऑक्सफोर्ड वैक्सीन है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव के मुताबिक़ भारत बायोटेक और जाइडस कैडिलाका वैक्सीन के फेज 1 का ट्रायल पूरा कर चुके हैं और फेज 2 का ट्रायल जल्द शुरू करने वाले हैं। वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन को बनाया जा रहा है। अब इसको फेज़ 2 और फेज़ 3 की इजाज़त मिल गई है, जो हफ्ते भर में 17 जगाहों पर शुरू किया जाएगा। सीरम द्वारा भारत और कम व मध्यम आय वाले देशों के लिए 10 करोड़ कोरो’ना वैक्सीन तैयार करने की बात कही गई है।
images 35
कंपनी द्वारा कहा गया कि, उसके वैक्सीन की एक खुराक की कीमत तीन डॉलर (लगभग 225 रुपये) होगी। इसके लिए उसने गवी वैक्सीन संगठन और बिल व मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ करार किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे के दौरान 60,963 नए मामले सामने आए हैं और 834 लोगों की मौ’त हो गई। देश मे कोरो’ना संक्रम’ण म’रीज़ों की संख्या बढ़ कर 23 लाख 29 हजार 639 हो गई है। वहीं कोरो’ना वाय’रस को मा’त देकर ठीक होने वालों की संख्या 16 लाख 39 हजार 600 हो गयी है और देश मे इस वक़्त 6 लाख 43 हजार 948 एक्टिव केस हैं। कोरो’ना महामा’री के चलते अब तक देशभर में 46,091 म’रीजों की मौ’त हो चुकी है।