वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस

0
14

नई दिल्ली। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पारित हो गया, लेकिन इस पर कांग्रेस और डीएमके समेत कई विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस ने इस विधेयक को लेकर संविधान विरोधी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की घोषणा की है।

एआईसीसी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पार्टी जल्द ही इस विधेयक की संवैधानिकता पर सवाल उठाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस, मोदी सरकार के संविधान विरोधी कदमों का हर हाल में विरोध करेगी।

राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने इसे ‘मुस्लिम विरोधी’ करार दिया और जोरदार आपत्ति जताई। इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने भी इस विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा की थी।

स्टालिन ने लोकसभा में इसे पास किए जाने के विरोध में तमिलनाडु विधानसभा में काली पट्टी बांधकर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि देश के कई दलों के विरोध के बावजूद, रात के दो बजे आनन-फानन में विधेयक पारित करवाना संविधान की मूल भावना पर सीधा हमला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here