सरकार के ख़िलाफ़ बोलने की आदत पर बुरे फँसे कांग्रेस से अभी भाजपा में शामिल हुए ये नेता

0
598
Duda Ram Bishnoi

हरियाणा विधानसभा के चुनाव अब दूर नहीं हैं और चुनाव में खड़ा हर एक पार्टी का प्रत्याशी अपनी जीत पक्की करने के लिए जनता के सामने वादों की झड़ी लगा देता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब हरियाणा विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी डूडा राम विश्नोई का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह जनता के सामने बड़े-बड़े वादे करते हुए ख़ुद को चुनाव में जीत दिलवाने की बात कर रहे हैं।

बीजेपी प्रत्याशी डूडाराम का कहना है कि वह इस क्षेत्र के बेटे हैं। और अगर फतेहाबाद की जनता उन्हें विधायक बनाती है। तो वह जनता की सारी दिक्क़तें और परेशानियां दूर कर देंगे। फिर चाहें वह शिक्षा से जुड़ी समस्या हो या नशे से जुड़ी समस्या। साथ ही बीजेपी प्रत्याशी का कहना है कि मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत होने वाले चालान जैसी छोटी-मोटी दिक्क़तें उनके विधायक बनते ही अपने आप समाप्त हो जाएंगी।

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह वादे किए। हालांकि, बीजेपी प्रत्याशी ने इस बात का ख़ुलासा नहीं किया कि जिस मोटर व्हीकल एक्ट को उन्हीं की पार्टी की सरकार ने संसद में पास करवा कर लागू किया है, उससे वह जनता को कैसे छुटकारा दिलाएंगे।

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी डूडा राम बिश्नोई के बारे में वीडियो का सोशल मीडिया में मजाक तो बन ही रहा है साथ ही कई लोग उस पर कई टिप्पणी भी कर रहे हैं। ग़ौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी डूडा राम बिश्नोई हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी डूडा राम बिश्नोई आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप बिश्नोई के चचेरे भाई हैं।